Breaking News

सीएम भजनलाल शर्मा 'राइजिंग राजस्थानÓ के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (13 मई) को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्ताक्षरित विभिन्न एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। शर्मा इस दौरान पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा-स्वास्थ्य, कपड़ा एवं वस्त्र तथा ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों से संबंधित एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिसंबर माह में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 37 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए, जिनमें से करीब 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है।

No comments