60 लाख की डकैती का मास्टर माइंड दिल्ली से गिरफ्तार
जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 60 लाख रुपए की डकैती के मामले में वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 44 लाख रुपए रिकवर कर लिये हैं। वारदात में शामिल अन्य दो बदमाशों और बाकी के पैसों की रिकवरी के लिए पुलिस टीम निरंतर कार्रवाई कर रही हैं। बदमाशों ने पीडि़त का विश्वास जीत कर पहले उस से फ्लैट किराये पर लिया, फिर नगद पैसा देने पर 10 प्रतिशत कमीशन देने का लालच देकर पैसा एकत्रित कराया था। पैसा एकत्रित होने पर पीडि़त ने आरोपियों को जानकारी दी जिस के बाद बदमाशों ने घर पर पैसा देख कर बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
No comments