Breaking News

ट्रेनी एसआई के परिजन बोले 807 निर्दोष युवाओं को मिले नियुक्ति

सब इंस्पेक्ंटर भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने आज प्रेस क्लब में एक प्रेस मीट आयोजित की। इनका कहना है कि जिस प्रकार 2016 की भर्ती यथावत रखते हुए दोषियों पर कार्रवाई की गई थी, उसी तरह 2021 की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की बजाय निर्दोष अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। भर्ती परीक्षा में 859 के चयन होने के बाद गड़बडी की शिकायतें एसओजी में गई थी। एसओजी ने जांच कर चयनित 52 एसआई को दोषी पाया। इसके बाद विभाग ने उनको सेवा से बर्खास्त कर दिया। अब ट्रेनिंग कर चुके निर्दोष 807 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी चाहिए।नमस्कार, एसबीटी न्यूज में आपका स्वागत है। पेश है 12 मई सोमवार दोपहर सवा 3 बजे राजस्थान की 15 बड़ी खबरें।

No comments