उत्तर कोरिया के मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) उत्तर कोरिया में मानवाधिकार हनन और उल्लंघन को लेकर फिक्रमंद है। यही वजह है कि इस विषय पर वो जल्द उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करेगा। राजनयिक और नागरिक समूह के सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पत्र के जरिए यह बताया गया है कि यूएनजीए अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने आगामी 20 मई को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने की घोषणा की है।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक का उद्देश्य पिछले साल दिसंबर में अपनाए गए प्रासंगिक यूएनजीए प्रस्ताव पर चर्चा करना है।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक का उद्देश्य पिछले साल दिसंबर में अपनाए गए प्रासंगिक यूएनजीए प्रस्ताव पर चर्चा करना है।
No comments