Breaking News

भारत, पाकिस्तान के डीजीएमओ की वार्ता अब शाम को!

- यह वार्ता दोपहर 12 बजे होनी थी, अब शाम 4 बजे होने की चर्चाएं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक ली
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की आज दोपहर 12 बजे को होने वाली वार्ता का समय बदल दिया गया. जानकारी के अनुसार हॉटलाइन पर होने वाली ये वार्ता अब शाम को हो सकती है. भारत के डीजीएमओ ले. जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिम अब्दुल्ला के बीच बातचीत होनी है. इस अहम बातचीत में संघर्ष विराम को आगे किस तरह ले जाया जाएगा उसका रोडमैप निकला जाएगा.  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी शामिल हुए.

No comments