Breaking News

जिला कलेक्टर और एसपी ने किया अभय कमांड सेंटर व कंट्रोल रूम का निरीक्षण

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर काना राम और पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने अभय कमांड सेंटर, कंट्रोल रूम, वायरलेस सिस्टम और साइबर सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि आमजन इन यूनिट्स से सीधे संपर्क कर सकते हैं, और इन सभी को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। जिलेभर में होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित चेकिंग की जा रही है। निरीक्षण में एएसपी जनेश तंवर, डीएसपी मीनाक्षी और अभय कमांड प्रभारी डॉ. केंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments