Breaking News

निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारें चोरी

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र के गांधीनगर में निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारें चोरी हो गई। एक युवक इस मकान से लगातार बिजली की तारें चोरी कर रहा था। मौके पर पकड़े जाने पर वह तारें फैंक कर भाग गया।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 49 गांधीनगर निवासी विशाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि मेरे मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। 4 मई को मेरे मकान में लगा मजदूर मेरे पास आया और बताया कि मैं व साथी मजदूर सूरज मकान की छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सागर पुत्र जगा सिंह निवासी जंडावाली आया। सागर ने बताया कि वह पलम्बर है। यह कहते हुए कमरे में चला गया। मुझे सागर पर संदेह हुआ, तो मैंने नीचे जाकर देखा, तो सागर थैले में हेवल्स कम्पनी के तारों के डिब्बे डाल रहा था। मैंने व साथी मजदूर ने सागर को पकड़ लिया, तो वह थैला फैंक कर वहां से भाग गया।

No comments