Breaking News

किसानों ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन दिया

श्रीगंगानगर में प्रधानमंत्री फसल बीमा के अन्तर्गत बकाया बीमा क्लेम व बीमा कम्पनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस की मनमानी तथा निरस्त पॉलिसीयों को अपू्रव्ल करके किसानों को योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने आज जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों के एक शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
किसानों ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा का का बकाया क्लेम दिलाने व बीमा कम्पनी की ओर से निरस्त की गई पॉलिसीयों को अप्रव्ल कर किसानों को योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर कई बार संयुक्त निदेशक कृषि विभाग व जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद किसानों की मांग को लेकर गम्भीरता से नहीं लिया गया है।

No comments