15.57 करोड़ से हेरिटेज लुक में तैयार हुआ राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, अब फ्रेस्को पेंटिंग से सजेगी दीवारें
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फतेहपुर रेलवे स्टेशन को करीब 15.57 करोड़ रुपए की लागत से पुर्नविकसित किया गया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन को लाल पत्थरों से हेरिटेज लुक देने सहित प्रवेश व निकासी के अलग- अलग द्वार बनाए गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग रैंप, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई में वृद्धि, कोच डिस्प्ले बोर्ड, पेयजल, शौचालय, टीनशैड व पार्किंग सहित कई विकास कार्य हुए हैं। इनका निरीक्षण करने एडीआरएम गौरव गौड व डीसीएम कमल शर्मा फतेहपुर पहुंचे।

No comments