भाजपा विधायक मीणा ने एसीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
आखिर सभी अटकलों को विराम देते हुए भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने आज बुधवार को झालावाड़ के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस अवसर पर कंवरलाल मीणा ने कहा मुझे पर कोर्ट पर विश्वास है। अपील के बारे में उन्होंने कहा मेरे वकील ही इस बारे में कुछ बता सकते हैं। करीब बीस साल पहले एसडीएम पर पिस्तौल तानने और जान से धमकी देने के मामले में सजा भुगतने के लिए अन्ता से भाजपा विधायक मीणा बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे मनोहरथाना के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने की सुप्रीम कोर्ट की मोहलत बुधवार को पूरी हो गई थी।
No comments