कर्मियों की बहाली की मांग पर नागरिकों ने दिया धरना
सादुलशहर में नगर पालिका के वार्डों के परिसीमन कार्य में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित किए गए दो पालिका कर्मचारियों को बहाल करने की मांग पर सोमवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप खीचड़ के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बावासी भी धरने पर बैठे।
धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता खीचड़ ने कहा कि पालिका के ईओ अजय कुमार ने राजनैतिक दबाब में आकर नियम विरुद्ध परिसीमन किया है। नगर पालिका चुनावों में अपने चहेतों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।

No comments