Breaking News

एडीएम ने दिए मानसूनी बरसात की तैयारी के निर्देश

श्रीगंगानगर जिला कलक्ट्रेट सभागार में आज एडीएम  सुभाष कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में आगामी मानसून की तैयारियों एवं वर्तमान आपातकालीन परिस्थिति के संबंध में चर्चा की गई।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आगामी बरसाती मानसून की तैयारियों के लिए तैयार रहने तथा आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आमजन को राहत मिले इसके लिए संसाधानों की कमी पूरी कर ली जाए। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को आगामी मानसूनी बरसात के मध्यनजर अभी से पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।

No comments