Breaking News

दो गुटों में भिड़न्त, परस्पर मुकदमे दर्ज

हनुमानगढ़ जिले के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र में दो गुटों में भिड़न्त हो गई। हमले में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज किये हैं।
पुलिस के अनुसार मारपीट के शिकार वार्ड नम्बर 5 पल्लू निवासी सुशील नाई ने रिपोर्ट दी कि गांव लाखेरा निवासी धर्मपाल जाट, बैगराज जाट व दो अन्य ने लाठियों से मेरे साथ मारपीट की। मेरी जेब से दस हजार 500 रुपए व सोने की चैन तोड़ ली।
इसी झगड़े को लेकर परस्पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए गांव लाखेरा निवासी बैगराज जाट ने रिपोर्ट दी कि सोनू सोलंकी, सुशील व दस बारह अन्य लोगों ने मेरे साथ मारपीट की।

No comments