Breaking News

शहीद हुए पर्यटकों व सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए हनुमान चालीसा पाठ

श्रीगंगानगर में प्रभु श्री राम सेवा संस्था की ओर से रविवार शाम को पिछले दिनों पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 26 भारतीय पर्यटकों एवं युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए बीरबल चौक स्थित श्री अरोड़वंश मन्दिर में सामूहिक रूप से 2100 हनुमान चालीसा पाठ किए गए।
संस्था के संयोजक प्रवीण मित्तल ने बताया कि इस दौरान मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देश हित में रक्तदान करने के लिए अपने नाम दर्ज करवाए। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष ताराचंद छींपा, महिला विंग अध्यक्षा वीना चौहान व संस्था से जुड़े बी.एस. चौहान आदि ने श्रद्धालुओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

No comments