Breaking News

पहले फेरे पर निकली भगत की कोठी-चैन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट

दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में रहने वाले प्रवासी मारवाडिय़ों व उनके परिवार की सुविधा के शुरू हुई जोधपुर में भगत की कोठी-चैन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार सुबह अपने पहले फेरे पर रवाना हुई। जोधपुर के उप नगरीय स्टेशन भगत की कोठी से डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन शनिवार और मंगलवार को छोडकऱ सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों की लंबे समय से इस ट्रेन की मांग विभिन्न स्तर पर की जा रही थी। अब यह ट्रेन भगत की कोठी से समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते चलेगी और इस रूट के 28 स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

No comments