Breaking News

सांवरिया धाम मंदिर से चांदी का मुकुट ओर बांसुरी चोरी

भीलवाड़ा में बनास नदी के किनारे स्थित सांवरिया जी मंदिर को शुक्रवार देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर है मंदिर के ताले तोड़ अंदर घुसे। ओर ठाकुर जी की प्रतिमा से गहने और दान पात्र से कैश उड़ा लिया । चोरों ने मंदिर में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए और इसके बाद पास के कमरे में सो रहे साधु के दरवाजे पर कुंडी लगा कार वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ठाकुर जी की प्रतिमा से करीब 350 ग्राम चांदी का मुकुट, बांसुरी और अन्य सामान सहित दानपात्र में रखी करीब 20 हजार रुपए कैश चुरा लिए। मंदिर पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है।

No comments