भारत-अमरीका व्यापार समझौते को लेकर चर्चा सफल रही
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण को पूरा करने के लिए अमरीकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ उनकी बातचीत सफल रही। केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ बातचीत अच्छी रही।"इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा था कि अमरीका के साथ बहुत अच्छी बातचीत चल रही है। अगर दोनों देश टैरिफ कम करने पर एक समझौते करते हैं तो इससे अमरीका और भारत के बीच व्यापार में वृद्धि होगी।
No comments