वैष्णो देवी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड को लेकर एलजी का अहम फैसला
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को लेकर अहम फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, एलजी सिन्हा ने एक अहम फैसले में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन किया है।
उप-राज्यपाल ने दोनों श्राइन बोर्डों में विभिन्न क्षेत्रों से 9-9 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को 3 साल के लिए सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। उप-राज्यपाल सिन्हा दोनों श्राइन बोर्डों के चेयरमैन हैं और उन्होंने बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी देने वाली अधिसूचना जारी कर दी है।
No comments