8 लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, गिरफ्तार| राजस्थान समाचार | SBT News Today Hindi
About This Video: अजमेर की कोतवाली थाना इलाके में दो महीने पहले ज्वैलर्स का 85 ग्राम सोना लेकर फरार युवक को पुलिस टीम ने शोलापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी को ज्वैलर्स ने सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। वह सोना लेकर भाग गया था। पुलिस के अनुसार 3 मार्च को कमला बावड़ी गंज निवासी शेख अजीजुल ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसने 20 दिन पहले ही परिचित के कहने पर जेवर बनाने वाले एक कारीगर शेख सनाजुल अली को नौकरी पर रखा था। 3 मार्च को कारीगर को उसने जेवर बनाने के लिए 87 ग्राम सोना दिया था। गुटखा खाने के बहाने वह सोना लेकर वह फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी सोना लेकर दुकान से बाहर जाते हुए कैद हुआ था। इस मामले में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई तो लोकेशन शोलापुर में ट्रेस की गई। एएसआई बदरूद्दीन और दिनेश ने शोलापुर से आरोपी शेख सनाजुल अली को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया था कि ज्वैलर्स ने आरोपी को काम पर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। 👉 अब ताज़ा और सबसे भरोसेमंद राजस्थान की बड़ी खबरें – सिर्फ SBT News पर! 🔔 चैनल सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन ऑन करें ताकि कोई खबर मिस न हो। #RajasthanNews #SBTNews #Top15News #RajasthanPolitics #BreakingNews #NewsHindi
No comments