'रास्ता खोलो अभियानÓ का पटवारी करेंगे सर्वे
हनुमानगढ़ जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने रास्ते से संबंधित लंबित मामलों का पटवारियों से सर्वे करवाकर चिन्हित स्थानों की सूची तैयार करने तथा कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि 'रास्ता खोलो अभियानÓ की प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक होगी।
इस अभियान में प्रत्येक पटवारी को न्यूनतम चार प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है। सीमाज्ञान के आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
इस अभियान में प्रत्येक पटवारी को न्यूनतम चार प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है। सीमाज्ञान के आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
No comments