Breaking News

सुप्रीम कोर्ट शरीयत और उत्तराधिकार से जुड़े मामले में करेगा सुनवाई

याचिकाकर्ता की मांग- भारतीय उत्तराधिकार कानून से संपत्ति का बंटवारा हो
सुप्रीम कोर्ट जल्द ही शरीयत और उत्तराधिकार से जुड़े मामले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट यह तय करेगी कि क्या कोई मुसलमान अपने धर्म को छोड़े बिना मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) के बजाय भारतीय उत्तराधिकार कानून के तहत पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर सकता है या नहीं।
दरअसल, केरल के त्रिशूर निवासी नौशाद ने याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे मुसलमान हैं लेकिन अपनी पैतृक संपत्ति का बंटवारा शरीयत कानून के बजाय भारतीय उत्तराधिकार कानून के तहत करना चाहते हैं। बिना इस्लाम छोड़े। वह धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी संपत्ति के मामलों में धर्मनिरपेक्ष कानून लागू हो।

No comments