राजस्थान की मसाला फसलें बनेंगी वैश्विक ब्रांड
राजस्थान सरकार ने राज्य की कृषि, उद्यानिकी और मसाला फसलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पंत कृषि भवन, जयपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में विशेषज्ञों और अधिकारियों ने मिलकर जी.आई. टैग दिलाने की रणनीति पर विचार किया। कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि 'एक जिला एक उत्पादÓ योजना और 'पंच गौरवÓ में शामिल विशिष्ट फसलों को जी.आई. टैग दिलाने के लिए एक उच्च स्तरीय अंतर विभागीय समिति का गठन किया जाएगा, जो चयन और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।
No comments