Breaking News

अजमेर में जैन साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश, पंचकल्याण 20 से

जैन समाज के आचार्य वसुनंदी महाराज का साधु-साध्वियों के साथ शनिवार को अजमेर में मंगल प्रवेश हुआ। केन्द्रीय बस स्टैंड से जुलूस के रूप में सोनी जी की नसियां तक पहुंचे। मार्ग में श्रद्धालुओं ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए और जैन धर्म के जयकारों की गूंज रही। सोनी जी नसियां में धर्मसभा हुई।

No comments