Breaking News

स्पाइसी खाने की चाह ने पार्कों को बनाया ट्रेड सेंटर

स्पाइसी खाने की चाह ने पार्कों को ट्रेड सेंटर बना दिया है। श्रीगंगानगर शहर की बात करें तो हमारे यहां चार प्रमुख पार्क हैं, ताराचंद वाटिका, नेहरू पार्क, सुखाडिय़ा सर्किल और इंदिरा वाटिका इन चारों पार्कों के आसपास हर दिन होने वाली स्पाइसी फूड की सेल देखें तो हर दिन यहां दो से तीन लाख रुपए के फूड आइटम हर दिन बिकते हैं। इन पार्कों के आसपास करीब तीन से चार घंटे बिताने के बाद पता लगा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इन पार्कों के आसपास  स्पाइसी खाए बिना चैन ही नहीं आता। यहां आए लोगों ने बताया कि भले ही सर्दी हो या गर्मी वे तो इन पार्कों के पास आकर ही शाम बिताते हैं और चाय नाश्ता करते हैं। इन लोगों का कहना था कि उन्हें अच्छे रेस्टोरेंट में भी उतनी खुशी नहीं मिलती जितनी खुशी वे पार्क के बैंच पर बैठकर वडापाव खाने में महसूस करते हैं।

No comments