Breaking News

एफसीआई के खरीद केन्द्र का गजसिंहपुर में शुभारंभ

एफसीआई के खरीद केन्द्र गजसिंहपुर में गेहूं खरीद का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक झाबरमल जाट, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुंदल, व्यापारी डॉ भूपेंद्र शर्मा, शंकर पेड़ीवाल, अजय बोथरा व मेघराज, ठेकेदार कश्मीरी लाल एवं अन्य किसान उपस्थित रहे। पहले दिन किसान शेर सिंह से गेहूं की खरीद की गई।
केन्द्र पर एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक झाबरमल जाट ने बताया कि एफसीआई की ओर से किसानों को प्रति क्विंटल 2425 रुपए समर्थन मूल्य एवं 150 रुपए बोनस दिया जाएगा। किसानों को 48 घंटे में भुगतान किया जाएगा।

No comments