रामसिंहपुर में सूने मकान में चोरी
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रामसिंहपुर इलाके में पिछले दिनों सूने मकान में चोरी हो गई। मकान मालिक को इस संबंध में घर लौटने पर जानकारी मिली। इस पर उसने रामसिंहपुर थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई। गगनदीपसिंह पुत्र हरदेवसिंह छींपा की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि नौ अप्रैल को वह घर पर ताला लगाकर खेत गया था।
परिवार के सदस्य भी उसके साथ थे। इस दौरान किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश कर घर में रखे करीब चालीस -पचास हजार रुपए, एक सोने का कड़ा और एक लॉकेट चुरा लिया।
परिवार के सदस्य भी उसके साथ थे। इस दौरान किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश कर घर में रखे करीब चालीस -पचास हजार रुपए, एक सोने का कड़ा और एक लॉकेट चुरा लिया।
No comments