मोटरसाइकिल सवार की हादसे में मौत, मामला दर्ज
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में सदरथाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में गांव पांच एसएसपीडी के पृथ्वीराज पुत्र लक्ष्मणराम की ओर से मामला दर्ज किया गया है। इसमें पृथ्वीराम ने कहा है कि उसका छोटा भाई दिलीप कुमार और उसका बेटा दीपक मोटरसाइकिल पर जैतसर से सूरतगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान दोनों अज्ञात वाहन से टकरा गए। हादसे में दिलीप कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके बेटे को गंभीर चोटें आई।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कीग गई है। आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगालकर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कीग गई है। आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगालकर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।
No comments