Breaking News

विधायक बिहाणी ने किया चार सडक़ों का लोकार्पण

ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में खाली पड़े भूखण्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह घोषणा शुक्रवार सायं गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने 4 सडक़ो के लोकार्पण समारोह में की। 3 ई छोटी में गली नं. 1,2,4,5, (साधु कॉलानी) चार सीसी सडक़ो के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत आई है।
विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत 3 ई को अब नगर परिषद सीमा शामिल कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अब शहर सीमा में आने पर विकास का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा 3 ई छोटी में एक खाली पड़े भूखंड पर बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराया जाएगा। विधायक बिहाणी ने सीएम भजनलाल की सराहना की। इस अवसर पर सरपंच सुनीता सिगड़ सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

No comments