टांटिया आई डोनेशन अवेयरनेस सोसायटी ने की सौ बच्चों की नेत्र जांच
दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह के तहत शुक्रवार को डॉ.एसएस टांटिया मेमोरियल आई डोनेशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से लगभग सौ बच्चों की नेत्र जांच की गई। गांव ख्यालीवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए आयोजन में जन सेवा हॉस्पिटल के नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ.ललित सचदेवा ने बच्चों की आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।
इस मौके पर उन्होंने नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार एवं सोसायटी के संरक्षक डॉ.मोहित टांटिया ने मरणोपरांत नेत्रदान जागरुकता संबंधी पोस्टर जारी कर इस सप्ताह की शुरुआत की थी।
इस मौके पर उन्होंने नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार एवं सोसायटी के संरक्षक डॉ.मोहित टांटिया ने मरणोपरांत नेत्रदान जागरुकता संबंधी पोस्टर जारी कर इस सप्ताह की शुरुआत की थी।
No comments