राहुल गांधी का अंबेडकर जयंती पर अलवर दौरा क्यों हुआ स्थगित सामने आई ये वजह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अलवर आने का कार्यक्रम महज सवा दो घंटे में ही स्थगित हो गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पास शाम सवा चार बजे मैसेज आया कि राहुल गांधी अलवर आएंगे और अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शालीमार में राम मंदिर भी जाएंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जाने के बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़का था। मगर सवा छह बजे फिर मैसेज आया कि कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद में सोमवार को अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से उनका दौरा स्थगित हुआ है।
पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद में सोमवार को अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से उनका दौरा स्थगित हुआ है।
No comments