Breaking News

हर्षा रिछारिया की पदयात्रा में मुस्लिम युवती पहुंची

-टीका भी लगाया, बोली-वहां इज्जत नहीं; हर्षा की चप्पल खोई, नंगे पैर चल पड़ीं
प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने सोमवार सुबह वृंदावन से संभल के लिए पदयात्रा शुरू की। हर्षा बांके बिहारी का जयकारा लगाते हुए वृंदावन से निकलीं। साधु-संत और सैकड़ों समर्थक उनके साथ चल रहे हैं। समर्थकों ने साधु-संतों और हर्षा पर फूल बरसाए। मंदिर में हर्षा की चप्पल गुम हो गई। वह पैदल ही यात्रा के लिए चल पड़ीं।
इससे पहले सुबह हर्षा ने मंदिर पहुंचकर शिव और भगवान राम की पूजा की। पदयात्रा में शामिल होने के लिए मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान के पास रहने वाली अलीशा खान भी टीका लगाकर पहुंचीं। वह नकाब पहने थी।

No comments