शहर में अलग-अलग इलाकों में एक घंटे बिजली बंद रहेगी
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रीगंगानगर की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए शुक्रवार अलग-अलग इलाकों में एक-एक घंटे बिजली बंद रखी जाएगी।
33/11 केवी उपचौकी अग्रवाल कॉलोनी, श्रीगंगानगर से निकलने वाले फीडर फीडर की विद्युत सप्लाई को शुक्रवार सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इससे डीटीओ ऑफिस, सीमा सन्देश, रंगोली गार्डन, रिद्धि-सिद्धि तृतीय, राजप्रीत एस्टेट, बालाजी विहार, हनुमानगढ़ रोड़ एवं आसपास का क्षेत्र प्रभवित होगा।
इसी तरह 33/11 केवी उप चौकी अग्रवाल कॉलोनी, श्रीगंगानगर से निकलने वाले चेताली फीडर फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से 11 बजे तक बन्द रहेगी। इससे आनंद विहार, नन्द विहार, चैताली एनक्लेव, नोजगे स्कूल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
33/11 केवी उपचौकी अग्रवाल कॉलोनी, श्रीगंगानगर से निकलने वाले फीडर फीडर की विद्युत सप्लाई को शुक्रवार सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इससे डीटीओ ऑफिस, सीमा सन्देश, रंगोली गार्डन, रिद्धि-सिद्धि तृतीय, राजप्रीत एस्टेट, बालाजी विहार, हनुमानगढ़ रोड़ एवं आसपास का क्षेत्र प्रभवित होगा।
इसी तरह 33/11 केवी उप चौकी अग्रवाल कॉलोनी, श्रीगंगानगर से निकलने वाले चेताली फीडर फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से 11 बजे तक बन्द रहेगी। इससे आनंद विहार, नन्द विहार, चैताली एनक्लेव, नोजगे स्कूल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
No comments