रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में जॉब करने वाली युवती गायब
श्रीगंगानगर सदर थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ मार्ग पर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी प्रथम की मार्केट में एक संस्थान में जॉब करने वाली 19 वर्षीय नीतू नामक एक व्यक्ति मंगलवार से लापता है। पुलिस के मुताबिक उसके पिता की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पास के एक गांव की निवासी नीतू सुबह स्कूटी पर छोटी बहन के साथ आई थी। छोटी बहन शिव चौक के पास रुक गई और नीतू संस्थान में ड्यूटी पर चली गई। दोपहर को उसका फोन बंद हो गया। तब से वह गायब है।
No comments