Breaking News

टैक्सटाइल मिल में लाखों के गबन का मामला

बांसवाड़ा सिंटेक्स मिल में 42 लाख का गबन दो-चार दिन में नहीं, बीते छह माह में थोड़ी-थोड़ी हेराफेरी करके हुआ। प्रकरण में गिरफ्तार युवा कैशियर ने नई कार खरीदने के साथ कंपनी के पैसे पिता के कपड़े के कारोबार में लगाए, वहीं भाई की दुकान खोलने में मदद के साथ पत्नी के लिए जेवर भी बनवाए। यह तथ्य कैशियर दीपक पुत्र गुणवंत कुमावत से पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आए। खांदू कॉलोनी निवासी कुमावत को दूसरे दिन गढ़ी कोर्ट में पेश कर अनुसंधान अधिकारी एएसआई अब्दुल हकीम ने पूछताछ और रिकवरी के लिए समय मांगा। इस पर अदालत ने उसे 13 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में सौंपा है।

No comments