Breaking News

पशु चराते से नाले में डूबने से मौत

हनुमानगढ़ टाउन थाना इलाके में एक व्यक्ति की पशु चराते समय से नाले में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में चक 3-एमडब्ल्यू हरिपुरा निवासी राकेश भाट द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके पिता मुखराम भाट की से नाले में डूबने से मृत्यु होने का मामला दर्ज किया गया है।
राकेश ने बताया कि उसके पिता मुखराम रविवार को पशु चराने के लिए सेम नाले की तरफ  गए थे। जब उसके पिता पशुओं को सेम नाले से पानी पिलाने लगे तो उनका पैर फिसल गया और सेम नाले में गिर गए।

No comments