Breaking News

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सड़क हादसों में  दो युवकों की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे  पर बांडा कॉलोनी के पास रविवार को बाइक और कार में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका 13 वर्षीय भांजा घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजूराम के रूप में हुई है जो की चक 13-एपीडी में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। दुर्घटना में घायल हुए उसके भांजे वकील नायक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामा-भांजा बाइक पर अनूपगढ़ से चक 15 एपीडी जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।

No comments