ग्रामीण क्षेत्र में दिन सूने मकानों में चोरियों का सिलसिला निरंतर जारी
श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दिहाड़े सूने मकान में चोरी की वारदातें होने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के चक 42 एनपी में सामने आई है। पुलिस के मुताबिक सुमनलता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गत 4 अप्रैल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर की दीवार फांदकर अंदर कमरे के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमनलता ने बताया कि वह 4 अप्रैल को ड्यूटी करके दोपहर को घर वापस आई तो चोरी होने का पता चला।
No comments