श्रीकरनपुर के पास सरसों की बोरियों से लदा ट्रक पलटा
श्रीकरनपुर में गुरुवार देर रात को श्रीगंगानगर मार्ग पर सरसों की बोरियों से लदा हुआ एक ट्रक पलट गया। ट्रक का चालक और परिचालक हादसे में बाल बाल बच गए। अलबत्ता ट्रक में लदी सरसों की बोरियां सड़क के किनारे खेत में बिखर गई। ट्रक की बॉडी को भी काफी नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक श्रीकरणपुर की अनाज मंडी में एक फर्म द्वारा 600 बोरी सरसों लादकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया था।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक श्रीकरणपुर की अनाज मंडी में एक फर्म द्वारा 600 बोरी सरसों लादकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया था।
No comments