गाय-भैंस पालने पर मिल रहा एक लाख रुपए का लोन
राजस्थान में गाय-भैंस पालने वाले परिवारों को प्रदेश सरकार बिना ब्याज एक लाख रुपए का लोन दे रही है। सहकारिता विभाग द्वारा 'गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनाÓ के तहत यह लोन बिना किसी झंझट के प्राप्त किया जा सकता है। सिबिल स्कोर 600 या इससे कम है, तब भी आवेदन रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। इस स्कीम से 31 मार्च 2025 तक 33 हजार 475 परिवारों को लोन बांटा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 2024-25 में ऐसे 5 लाख परिवारों को लोन बांटने का था। अभी तक करीब 1 लाख आवेदन आए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में सरकार का लक्ष्य ऐसे 2.50 लाख नए परिवारों को लोन बांटने का है।
No comments