सेना में कमीशनखोरी का खुलासा, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट
राजस्थान के बीकानेर में स्थित सेना के सेंटर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। सीबीआई ने बीकानेर कैंट स्थित सेना की यूनिट-365 में सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई को लेकर हुई रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस घोटाले में चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी, सेना के अफसरों, जवानों और रक्षा लेखा विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई है। सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित विशेष कोर्ट में करीब 2 साल चली जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें विभिन्न प्रमाण शामिल हैं।
No comments