Breaking News

जलेबी, लड्डू, बर्फी, समोसानाम वाले डॉग्स के साथ लोग बिता पाएंगे क्वालिटी टाइम

जलेबी, लड्डू, बर्फी, समोसा, कीवी, फीणी, मिश्री, काजू ये नाम सुनते ही आपको किसी मिठाई की शॉप का ख्याल आएगा। लेकिन हम बात कर रहे हैं डॉग्स की, जिनके ये अनूठे नाम हैं। इन्हें आप रेंट पर ले सकेंगे। इसके लिए जयपुर में सर्विस लॉन्च हुई है।
यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो किसी वजह से घर पर पेट नहीं रख सकते, लेकिन डॉग्स के साथ समय बिताने की ख्वाहिश रखते हैं। यहां से आप कुछ घंटों के लिए डॉग रेंट पर ले सकेंगे। डॉग का रेंट उनकी उम्र, ब्रीड, नेचर, साइज, वजऩ के हिसाब से तय होगा। ये डॉग्स 499 से लेकर 999 रुपए प्रति घंटे के रेंट पर उपलब्ध हैं।

No comments