Breaking News

ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ गए तो लगेगा तगड़ा फाइन

भारतीय रेल से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर  कन्फर्म टिकट नहीं मिला तो वेटिंग टिकट लेकर भी ट्रेन में बैठ सकते हैं.अगर आप ट्रेन में सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपके पास वेटिंग टिकट है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.भारतीय रेलवे ने हाल के दिनों में कुछ अहम बदलाव किए हैं जिनका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ता है जो बिना कन्फर्म ट्रेन टिकट के सफर करते हैं.
अगर कोई व्यक्ति स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करता पकड़ा जाता है तो उस पर 250 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर आप थर्ड एसी या सेकंड एसी कोच में वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हैं तो जुर्माना और भी ज्यादा हो सकता है. इस स्थिति में आपको 440 रुपये के साथ-साथ यात्रा का किराया भी भरना पड़ेगा

No comments