सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
हनुमानगढ़ जिले में बढ़ती गर्मी के साथ ही आइसक्रीम एवं ठण्डे पेय पदार्थों की बिक्री भी बढऩे लगती है। ऐसे में आमजन को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन विशेष नमूनीकरण अभियान के तहत बुधवार को बाजार में उपलब्ध विभिन्न नामी ब्राण्डों की आइसक्रीम एवं पेय पदार्थों की जांच की गई।
इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा सहित एफएसओ सुदेश कुमार गर्ग, एफएसओ रफीक मोहम्मद एवं हीरावल्लभ शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान आइसक्रीम एवं पेय पदार्थ के 6 सैम्पल भरे गए। विक्रेताओं के अच्छी क्वालिटी की आइसक्रीम संस्थान पर रखने एवं विक्रय करने की हिदायत दी गई।
इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा सहित एफएसओ सुदेश कुमार गर्ग, एफएसओ रफीक मोहम्मद एवं हीरावल्लभ शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान आइसक्रीम एवं पेय पदार्थ के 6 सैम्पल भरे गए। विक्रेताओं के अच्छी क्वालिटी की आइसक्रीम संस्थान पर रखने एवं विक्रय करने की हिदायत दी गई।
No comments