Breaking News

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा

राजस्थान निराव्यसन केन्द्र संचालन नियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि संबधित प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, गंगानगर एसडीएम रणजीत कुमार, नगर परिषद आयुक्त दीपक चंदन आदि अधिकारी मौजूद रहे।

No comments