Breaking News

बिना टिकट यात्रा: अब रोडवेज अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

आर्थिक संकट से जूझ रही राजस्थान रोडवेज ने बिना टिकट यात्रा पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाया है। रोडवेज मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब यदि बसों में बिना टिकट यात्री पाए जाते हैं, तो न केवल बस परिचालक बल्कि क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक और अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी इसके लिए दोषी माने जाएंगे। अधिकारियों को भी फील्ड में उतरना होगा रोडवेज प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी विशेष क्षेत्र में लगातार बिना टिकट यात्रियों के मामले सामने आते हैं, तो उस क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक, निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

No comments