Breaking News

जयपुर जंक्शन पर मुंबई के किराए से महंगे कुली

रेलवे की ओर से जयपुर सहित अन्य स्टेशनों पर री-डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कुली सामान उठाने का मनमाना शुल्क ले रहे हैं। दरअसल जयपुर जंक्शन पर रोज करीब 130 से 140 ट्रेनों का संचालन और एक लाख यात्रियों का आवागमन होता है। इनके सामान (लगेज) को उठाने के लिए 172 कुली तैनात हैं, लेकिन ये यात्रियों से सामान उठाने का मनमाना शुल्क लेते हैं। ऐसे में लोगों को मजबूर होकर या तो शुल्क देना पड़ता है या खुद सामान उठाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि कुली महज 150 मीटर सामान ले जाने के बदले 500 से 1200 रुपए तक वसूल रहे हैं।

No comments