रिद्धि-सिद्धि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक समिति की मासिक बैठक
श्रीगंगानगर में रिद्धि-सिद्धि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक समिति की मासिक बैठक अध्यक्ष विजय टंडन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कोषाध्यक्ष सोमनाथ विग ने बताया कि ग्रीन पार्क में हुई इस बैठक में आरजीएचएस योजना में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ-साथ पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों एवं कॉलोनीवासियों के हित में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। महासचिव विजय सिंह गडाई ने नए सदस्य वीरचंद फौजी तथा दुलीचंद गर्ग को साफा पहनाकर समिति की सदस्यता ग्रहण करवाई।
बैठक में माह अप्रेल में जन्मदिन वाले सदस्य नरेश गोयल, मदनलाल चराया, वीरचंद फौजी, दुलीचंद गर्ग व रमेश मित्तल को उपहार भेंटकर उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
बैठक में माह अप्रेल में जन्मदिन वाले सदस्य नरेश गोयल, मदनलाल चराया, वीरचंद फौजी, दुलीचंद गर्ग व रमेश मित्तल को उपहार भेंटकर उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
No comments