Breaking News

निदेशक ने दिए पोर्टल पर डाटा फीड करने के निर्देश

श्रीगंगानगर में जिला शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फे्रंस बैठक आज जिला कलक्ट्रेट कक्ष में राजस्थान परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में हुई।  इस बैठक में परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल ने वीसी बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को यूडीआईएसई प्लस एवं अपार पोर्टल आईडी पर जिलेभर के स्कूलों के बच्चों का पूर्णतया डाटा एवं एक्टिविटी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल आईडी पर स्कूलों द्वारा बच्चों संबंधी आंकड़े दर्ज करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   इस वीसी बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार तुन्दवाल आदि शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य मौजूद रहे।

No comments