एजूकेशन फेयर में नहीं गये तो छूट जायेगा बहुत कुछ
श्रीगंगानगर शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थाान, पासपोर्ट-वीजा बनवाने वाले संस्थान, स्टेशनरी विक्रेताओं, स्कूल डै्रस विक्रेताओं में नई चर्चा शुरू हो गई है। यह चर्चा शहर में 22 से 24 अपै्रल मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को लगने वाले एजूकेशन एवं पासपोर्ट-वीजा मार्गदर्शन फेयर को लेकर है। इसकी वजह है कि आमजन में फेयर के प्रति काफी रूझान है।
शिक्षण संस्था संचालक अपने विद्यार्थियों को एक्सपर्ट से रूबरू करवाकर ज्ञान दिलवाना चाहते हैं, जो स्लेबस में नहीं है। ऐसा ज्ञान जो बच्चों को आगे जाकर काम आ सकता है।
पासपोर्ट-वीजा करवाने में सावधानियां, विदेशी कानून, विदेशों में आने वाली परेशानियों एवं समाधान के मार्गदर्शन पर विशेष सेमीनार होगा।
फेयर में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल स्लेबस की नई-पुरानी पुस्तकों के नि:शुल्क आदान-प्रदान का मौका मिलेगा। स्टॉल लगाने और अधिक जानकारी के लिए मो. 94143-18281, 98873-96567 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
शिक्षण संस्था संचालक अपने विद्यार्थियों को एक्सपर्ट से रूबरू करवाकर ज्ञान दिलवाना चाहते हैं, जो स्लेबस में नहीं है। ऐसा ज्ञान जो बच्चों को आगे जाकर काम आ सकता है।
पासपोर्ट-वीजा करवाने में सावधानियां, विदेशी कानून, विदेशों में आने वाली परेशानियों एवं समाधान के मार्गदर्शन पर विशेष सेमीनार होगा।
फेयर में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल स्लेबस की नई-पुरानी पुस्तकों के नि:शुल्क आदान-प्रदान का मौका मिलेगा। स्टॉल लगाने और अधिक जानकारी के लिए मो. 94143-18281, 98873-96567 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments