Breaking News

पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद

नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा
पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज अमृतसर ने एक संगठित अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गांव खैरा, थाना घरिंडा, अमृतसर निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
जांच में सामने आया है कि हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा (गांव दौके, थाना घरिंडा) पाकिस्तान आधारित ड्रग तस्कर 'बिल्लाÓ के संपर्क में थे। ये दोनों सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करते थे और बिल्ला के निर्देशों पर पंजाब में सप्लाई करते थे।

No comments